Skymet weather

शोर और भीड़ से दूर इन खूबसूरत ऑफबीट जगहों पर सुकून से मनाएं नया साल

December 29, 2023 12:09 PM |

नया साल लोगों के जीवन में उत्साह और नई शुरूआत लेकर आता है। नया साल मनाने के लिए अधिकतर लोग बाहर जाना पसंद करते हैं। खुशी में लोग अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और घूमने के लिए भी जाते है। लेकिन, वह भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाली जगहों पर नहीं जाना चाहते है। क्योंकि फेमस हिल स्टेशन जैसे शिमला, मनाली और मसूरी पर बहुत लोग पहुंचते हैं। जिससे सड़कों पर जाम लग जाता है। परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करने गए लोग घंटों में गाड़ी में बैठे रहते है। साथ ही होटल भी महंगे और खचाखच भरे रहते है। ऐसे में भीड़-भीड़ और शोरगुल से दूर भारत की कुछ ऑफबीट जगहों को हमने शॉर्टलिस्ट किया है। इन टूरिस्ट प्लेस पर नया साल 2024 मनाकर यादगार बना सकते हैं। 

गुशैनी विलेज: हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली न जा कर आप कुल्लू जा सकते है। कुल्लू का गुशैनी गांव मछली पकड़ने के लिए फेमस है। यहां आप फिशिंग कर सकते हैं. यह बहुत ही शातं जगह है, यहां पर आप नए साल का जश्न प्रकृति को निहारते हुए मना सकते हैं। गुशैनी गांव नए साल के सेलिब्रेशन के लिए अच्छी और खूबसूरत जगह है। यहां पर पर्यटकों के लिए होम स्टे की सुविधा है। इसके साथ ही आप कुल्लू में होने वाली बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं।

लंढौर टाउन: उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन मसूरी में इन दिनों खूब पर्यटकों की भीड़ रहती है। इसीलिए आप मनाली के पास बसे लंढौर जाए। यह एक छोट सा खूबसूरत टाउन है। यह टाउन नेचर को पसंद करने वालों के साथ एडवेंचर करने वालों को बहुत पसंद आएगी। यहां की खूबसूरती पर्यटकों को खूब भाती है। अगर आप लंढौर जा रहे है, तो ब्रिटिश जमाने के केलॉग चर्च, सेंटपॉल और मेथोडिस्ट चर्च देखना मिस न करें। इस टाउस में फेमस राइटर रस्किन बॉन्ड का भी घर है।

मुनस्यारी: नए साल को ज्यादा यादगार मनाने के लिए आप उत्तराखंड के मुनस्यारी हिल स्टेशन जा सकते हैं। मुनस्यारी को छोटा कश्मीर भी कहते हैं। यह खूबसूरत सा हिल स्टेशन समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर जोहार घाटी के मुख पर बसा है। जनवरी में यह जगह बर्फ की चादर बिछ जाती है। स्नोफॉल के साथ अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो मुनस्यारी जाने का प्लान बनाएं।

लाचुंग: अगर आपको बर्फ के पहाड़ देखने है तो आप सिक्किम के लाचुंग जाए। नए साल का जश्न मानने के लिए लाचुंग गांव एकदम बेस्ट है। लाचंगु गांव शहरी भीड़भाड़ से दूर और 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ऊंचाई और दूरी होने के कारण इस गांव की खूबसूरती अभी भी बरकरार है। तिब्बत बॉर्डर से सटे लाचुंग गांव के चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे बर्फ के पहाड़ है। जिनकी खूबसूरती नए साल की छुट्टियों को शानदार बना देगी।

विल्सन हिल स्टेशन: गुजरात स्थित विल्सन हिल स्टेशन पर भी आप नए साल के मौके पर घूमने जा सकते हैं। विल्सन दुनिया  के उन चुनिंदा हिल स्टेशनों में से एक है। जहां से आप समुद्र देख सकते हैं. यहां पर सबसे ज्यादा लोग न्यू ईयर पार्टी करने जाते हैं। यह वलसाड सूरत के सबसे ज्यादा पास है।

बूंदी: अगर आप नए साल पर के मौके पर फेसम टूरिस्ट पैलेस से अगल ढूंढ रहे हैं, तो राजस्थान के बूंदी घूमने जाए। सर्दियों के महिनों में बूंदी घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगह है। बूंदी में आपको समृद्ध संस्कृति, इतिहास और अविश्वसनीय वास्तुकला देखने को मिलेगी। जब आप यहां जाएं तो बूंदी पैलेस, सुख महल, तारागढ़ किला, रानी की बावड़ी, गढ़ पैलेस, जैत सागर झील के साथ रामगढ विषधारी अभयारण्य जरूर देखने जाएं। यहां पर आकर्षक टूरिस्ट जगहों के भरमार है.

फोटो क्रेडिट- फ्रिपिक






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try