बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, मानसून ने बदली चाल, अब पूरब से पश्चिम तक बरसेगा मानसून
Jun 27, 2025, 2:00 PM | Skymet Weather Teamजैसा कि पूर्वानुमान में बताया गया था, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन गया है। यह प्रणाली तेजी से तट पार कर गई और अब उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों पर स्थित है। यह सिस्टम अगले 36 घंटों तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास बना रह सकता है और उसके बाद देश के मध्य हिस्सों की ओर उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इसके प्रभाव से अगले सप्ताह पूरब से पश्चिम की ओर पूरे देश में एक के बाद एक मॉनसून सक्रियता देखने क मिलेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आखिरकार कब दस्तक देगा मानसून, जानें कब से होगी गर्मी से राहत देने वाली बारिश
झारखंड, बंगाल और ओडिशा होगी तेज बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और झारखंड में बिखरी हुई मध्यम बारिश दर्ज की गई है। 27 और 28 जून को इन क्षेत्रों में अधिक व्यापक और मध्यम बारिश की संभावना है। जैसे ही यह सिस्टम और मज़बूत होगा, भारी और लगातार बारिश के संकेत मिलेंगे। यह सिस्टम तेजी से आगे नहीं बढ़ेगा, लेकिन इससे एक स्पष्ट और प्रभावी पूर्व-पश्चिम ट्रफ भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में बन जाएगी, जिससे देश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अच्छी मानसूनी बारिश होगी।
29 जून से देशभर में फैलेगी बारिश, मानसून करेगा पूरा कवरेज
29 जून को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में मूसलधार बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक बारिश का क्षेत्र छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैल जाएगा। इस समय तक मानसून पूरे देश को कवर कर चुका होगा और एक मजबूत मानसूनी ट्रफ पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश से होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली होगी। पूर्वी और मध्य भारत के साथ-साथ, बारिश का प्रभाव पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात तक पहुंचेगा। महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और प्रायद्वीपीय भारत के अंदरूनी भागों में इस दौरान हल्की मानसूनी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।