देश में बरसात का कहर: उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम बना मुसीबत
Jun 25, 2025, 8:00 PM | Skymet Weather Teamदक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2025 पूरे भारत में तेज़ हो गया है। इसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश, तेज़ हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश देखी जा रही है। स्काइमेट ने सुबह से लेकर देर दोपहर तक समय-समय पर मौसम अलर्ट जारी किए हैं, जिससे कई राज्यों को सतर्क किया गया है।
उत्तर भारत: हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सुबह से ही बारिश का दौर
हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और यमुनानगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में भी गरज-चमक और बौछारों की चेतावनी जारी की गई। मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत 40 से अधिक जिलों में 18–24 घंटे तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पश्चिम भारत: गुजरात दोपहर में बारिश के लिए तैयार
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, गांधीनगर और भावनगर जिलों में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारों का अलर्ट दोपहर में जारी किया गया।
पूर्वी भारत: झारखंड, बंगाल, ओडिशा और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश
दोपहर के आसपास झारखंड और पश्चिम बंगाल के रांची, धनबाद, बर्दवान, हुगली और जामताड़ा में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने का खतरा बताया गया। ओडिशा के कटक, पुरी, भुवनेश्वर, केंद्रापड़ा और मयूरभंज जिलों में दोपहर 1 से 5 बजे के बीच तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और नालंदा में शाम तक गरज-चमक और बारिश की संभावना रही।
दक्षिण भारत: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दोपहर बाद बारिश की चेतावनी
दोपहर में आंध्र प्रदेश के पूर्व और पश्चिम गोदावरी, गुंटूर, कृष्णा, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में हल्की बारिश और गरज की चेतावनी दी गई। तेलंगाना के हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, वारंगल, महबूबनगर और नलगोंडा में शाम 6–7 बजे तक तेज़ बारिश, बिजली और तेज हवाओं की आशंका रही।
महत्वपूर्ण सुझाव
देशभर में कई हिस्सों में मौसम असामान्य रूप से सक्रिय है। लोगों से अपील है कि तेज बारिश और बिजली के समय बाहर निकलने से बचें और स्काइमेट प्लेटफॉर्म से अपडेट लेते रहें।