Skymet weather

12 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान: झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में मध्यम वर्षा की उम्मीद

August 11, 2019 7:10 PM |

दक्षिण भारत की बात करें तो, एक अप-तटीय ट्रफ रेखा के मौजूदगी के कारण केरल में ज़्यादातर स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है । जबकि, कर्नाटक सहित कोंकण व गोवा के तटीय भागों में भी मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है । मध्य महाराष्ट्र में बारिश में कमी आने की कारण बाढ़ की स्थिति में सुधार की उम्मीद है । जबकि, केरल और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, चेन्नई और बेंगलुरु का मौसम गर्म और शुष्क बना रहेगा ।

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत का मौसम: उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है । इस मौसमी सिस्टम के मजबूत होने के कारण ओड़ीशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है । पूर्वोत्तर राज्यों में भी अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी । दिन के तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है ।

मध्य भारत में भी सेम सिस्टम प्रभावी रहेगा । जिसके कारण छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है । जबकि, मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है ।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India

वहीं, उमस भरी हवाओं में कमी की वजह से मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों में मौसम लगभग गर्म और शुष्क बना रहेगा । गुजरात में मौसमी स्थितियों में सुधार देखा जा सकता है लेकिन उमस बने रहने के कारण एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है । हालांकि, बाढ़ की स्थिति में सुधार की उम्मीद है । मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है ।

उत्तर भारत का मौसम: मॉनसून रेखा का पश्चिमी भाग अब उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है । इस सिस्टम के कारण उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है । जबकि, प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भाग जैसे आगरा ओर मथुरा में भारी बारिश की उम्मीद है । इसके अलावा, पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है । जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है । राजधानी दिल्ली में गर्म ओर शुष्क मौसम बने रहने के साथ कुछ जगहों पर बारिश की उम्मीद है ।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try