[Hindi] चेन्नई में 24 घंटों में 104 मिमी की मूसलाधार बारिश हुई, रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना

September 19, 2019 3:57 PM|

चेन्नई में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मिमी की भारी बारिश दर्ज हुई है। चेन्नई में सितंबर के महीने में होने वाली यह पहली भारी बारिश है। बारिश आधी रात को शुरू हुई और सुबह तक जारी रही। अब चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ रही हैं।

आंध्र प्रदेश के तटों पर बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यही सिस्टम दक्षिण भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसके कारण तमिलनाडु के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज भी बारिश जारी रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

अनुमान है की कल से बारिश की गतिविधियां चेन्नई में कम हो जाएंगी क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम आगे बढ़ जाएगा। बारिश की तीव्रता में कमी भले ही आएगी लेकिन हल्की बारिश चेन्नई में अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों एक-दो बार मध्यम बारिश भी हो सकती है लेकिन चेन्नई में अब भारी बारिश का अनुमान नहीं है

Also read in English:104 mm heavy rains lash Chennai, more intense spells ahead 

बता दे की इस साल तमिलनाडु में अच्छी बारिश दर्ज हुई है। चेन्नई में भी पिछले तीन चार दिनों से हल्की बारिश दर्ज की जा रही है।

Image Credit: thehindubusinessline

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

author image