Skymet weather

[Hindi] आईपीएल 2019: एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता और चेन्नई होंगे आमने-सामने, जानिये कैसा रहेगा मौसम

April 9, 2019 12:05 PM |

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 23 वां मुकाबला मंगलवार को रात 8 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

चेन्नई में मौसम

स्काईमेट के अनुसार, इस समय चेन्नई में मौसम साफ़ और शुष्क बना हुआ है। चेन्नई में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लेकिन जिस समय मैच शुरू होगा तब तक पारा गिरकर 30 डिग्री के आसपास पहुँच जाएगा। मैच के समय मौसम साफ और शुष्क रहेगा, हालांकि छुटपुट बादल दिखाई दे सकते हैं। वहीं, उमस यानि आर्द्रता 75-80% के आसपास होगी जिससे मैच के शुरुआती समय में उमस और गर्मी खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशान कर सकती है। दक्षिण-पूर्वी हवाएँ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी जिससे जो उमस और गर्मी से राहत दिलाएँगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में दोनों टीमें 5-5 मैच खेलकर 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।

इस मैच में कोलकाता जहां चेन्नई को मात देकर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहेगी। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के लिए कोलकाता को हराने की पुरज़ोर कोशिश करेगी।

एमए चिदंबरम स्टेडियम का रिकॉर्ड

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैदान पर पिछले 5 मैचों से अजेय है। उसको इस मैदान पर आखिरी हार 8 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली थी। तब मुंबई ने उसे 6 विकेट से हराया था। उसके बाद से चेन्नई यहां 5 मैच खेल चुकी है और सभी को जीतने में सफल रही है।

Also Read In English : IPL 2019: CSK v KKR in Chennai to be played amidst warm weather

बात पिछले मैचों की

कल यानि सोमवार के आईपीएल मैच में पंजाब और हैदराबाद आमने सामने थीं। आईपीएल 2019 के इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। 151 रन के लक्ष्‍य को पंजाब ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है।

Image Credit : Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try