Skymet weather

[Hindi] बिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव नाव पलटने से नदी में गिरे

October 3, 2019 5:03 PM |

bjp yadav 03 october (2)

बाढ़ प्रभावित बिहार के इलाकों की अब राजनेता भी सुध ले रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए बुधवार की रात को निकले थे, जब अचानक नाव पलटने से वह नदी में गिर गए।  यह घटना धनरुआ में हुई, जो ग्रामीण पटना में स्थित है, और यह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

राम कृपाल यादव नाव न मिलने की स्थिति में अपने कुछ समर्थकों के साथ एक जुगाड़ नौका से डरडा नदी पार कर रहे थे। यह नाव बाँस और टायर तथा ट्यूब से बनी हुई है।

नाव नदी तट से कुछ ही दूर रह गई थी जब यह पलटी और इस पर सवार सभी लोग नदी में गिर गए। लेकिन तट पर सांसद और उनके समर्थकों का इंतज़ार कर रहे लोगों ने नाव पलटते देख नदी में कूदकर सांसद सहित सभी को सुरक्षित तटों पर पहुंचाया जा सका।

हालांकि श्री यादव कुछ समये के लिए बेहोश रहे उसके बाद उन्हें उनकी जगह पर ले जाया गया। यादव 2014 में लालू प्रसाद और उनकी आरजेडी पार्टी के साथ अपने लंबे संबंधों को समाप्त करने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे।

Also Read In English: Bihar Floods: BJP MP, Ram Kripal Yadav falls in river during his survey to flood hit region

राम कृपाल यादव ने लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को हराया था और उसी जीत को उन्होंने पांच साल तक कायम रखा। पटना बिहार के उन 15 जिलों में से एक है, जहाँ भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी है।

Image Credit: freepress

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try