गुजरात के अधिकांश जिलों में पिछले 2-3 दिनों से मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों के दौरान, वलसाड, सूरत और भावनगर समेत दक्षिणी गुजरात के भागों में जोरदार बारिश हुई है। इस दौरान वलसाड में 54 मिलीमीटर, भावनगर में 29.4 मिमी और द्वारका में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ के भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है।
स्काइमेट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पूरे गुजरात में बारिश की 30 प्रतिशत कमी दर्ज की गयी है। वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में यह आंकड़ा 55 प्रतिशत पर है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज यानि 27 जुलाई में रात के समय बारिश हो सकती हैं। इसके बाद गुजरात के बनासकांठा, हिम्मतनगर, भुज समेत सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पूर्ण सुविधाएँ न होने के कारण बारिश की यह गतिविधियां किसानों के लिए राहत भरी साबित हो सकती हैं। इसके अलावा गाँधीनगर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, जामनगर और द्वारका में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
Also Read In English: Monsoon Rain in Gujarat to continue for 24 to 48 hrs, much needed relief to farmers
समुद्र के किनारे बसे इन इलाकों में बारिश की गतिविधियों के कारण कुछ भागों में बाढ़ की स्थितियां भी देखने को मिल सकती है। स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात के कुछ भागों में चक्रवाती तूफ़ान वायु के कारण जून में भारी से अति भारी हुई थी। लेकिन यह चक्रवाती तूफ़ान वायु कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में होने वाले मॉनसून प्रगति में बाधा साबित हुई। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश की यह गतिविधियां यहां रहने वाले लोगों और किसानो के लिए वरदान के रूप में साबित हो सकती है।
Image Credit: TWC
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।