स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था, चेन्नई सहित तमिलनाडु में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान चेन्नई के मीनमबक्कम में 70 मिलीमीटर और नुंगंबक्कम में 59 मिलीमीटर की मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है।
रविवार, 1 दिसम्बर को भी चेन्नई सहित तमिलनाडु के ऊपर घने बादल छाए हुए हैं। अनुमान है कि तमिलनाडु के पूर्वी तटों से सटे भागों पर अगले 24 घंटों तक इसी तरह मूसलाधार बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी भागों पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु में मौसम सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 12 घंटों में विकसित हो सकता है। इन दोनों सिस्टमों के चलते ही पूर्वी तटों पर बंगाल की खाड़ी तेज़ हवाएँ आ रही हैं।
English version: Twin low pressure areas in Arabian Sea to give another day of heavy rain in Chennai today
स्काइमेट का आंकलन है कि चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु और केरल में 2 दिसम्बर तक मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
तमिलनाडु में इस साल उत्तर-पूर्वी मॉनसून काफी कमजोर रहा है। यह इस साल उत्तर-पूर्वी मॉनसून की सबसे अच्छी बारिश मानी जा सकती है। अब तक के बारिश के आंकड़े देखें तो तमिलनाडु में काफी कम वर्षा हुई है। तमिलनाडु में नवंबर महीने में काफी अच्छी बारिश होती है। जबकि इस बार सामान्य से काफी कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। उदाहरण चेन्नई का ले सकते हैं। जहां 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 600 मिलीमीटर बारिश होती है वहाँ 16% कम 506 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
लेकिन अब स्थितियाँ बेहतर हो रही हैं। अगले 48 घंटों तक संभावित बारिश के चलते चेन्नई सहित तमिलनाडु में बारिश में जो कमी रह गई है उसकी भरपाई हो जाएगी।
केरल में स्थितियाँ बेहतर रही हैं। सामान्य के आसपास वर्षा हुई है। इसकी वजह है कि अरब सागर में बनने वाले सिस्टमों ने केरल में रुक-रुक कर अच्छी बारिश दी है। कासरगोड में 70% अधिक, इरनाकुलम में 59% अधिक और कोझिकोड में 57 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
स्काइमेट का आंकलन है कि केरल में अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होती रहेगी। इसके चलते बारिश के आंकड़ों में और सुधार देखने को मिलेगा।
Image credit: YouTube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: