[Hindi] पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर सहित ज़्यादातर हिस्सों में आज भी जारी रह सकती है अच्छी मॉनसून बारिश

September 5, 2019 3:42 PM | Skymet Weather Team

पंजाब में लंबे समय से शुष्क मौसम बने रहने के बाद अब बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, आज यानि 5 सितंबर को भी राज्य के पूर्वी जिलों में खासकर चंडीगढ़,पटियाला, लुधियाना, संगरूर, रूपनगर तथा जालंधर के हिस्सों में मध्यम से बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब के हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान पटियाला में 178 मिमी की भारी बारिश हुई जबकि लुधियाना में 92 मिमी, चंडीगढ़ में 30 मिमी, कपूरथला में 7.5 मिमी, पठानकोट में 12 मिमी, अमृतसर में 6 मिमी ततः आनंदपुर साहिब में 3.5 मिमी की अच्छी मॉनसून बारिश दर्ज की गई ।

हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी बारिश ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। कल यानि 6 सितंबर से राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क हो जाएगा। अमृतसर, लुधियाना और पटियाल सहित पंजाब के तराई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियाँ कल भी जारी रह सकती है हालांकि, बारिश की तीव्रता कम रहेगी।

इसके बाद मॉनसून की अक्षीय रेखा अपने स्थान से दक्षिण दिशा की ओर आगे बढ़ जाएगी।  जिसके कारण बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी तथा मौसम शुष्क हो जाने की संभावना है।

Also, Read In English: Rain in Chandigarh, Patiala, Ludhiana, Sangrur, Rupnagar, Jalandhar likely today

अगस्त के पहले पखवाड़े तक पंजाब में बारिश की अधिकता दर्ज हुई थी, जिसके बाद मौसम शुष्क हो गया। आज तक के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में बारिश की 6 प्रतिशत की कमी रिकॉर्ड हुई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगे भी राज्य में अच्छी बारिश का अनुमान है इसलिए कमी के इस आंकड़ें में सुधार की ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।

Image credit: Times of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES