Skymet weather

[Hindi] कराची, हैदराबाद, मीर पुर खास और नवाबशाह सहित दक्षिणी पाकिस्तान में बारिश के आसार

September 1, 2019 5:09 PM |

कराची सहित दक्षिणी पाकिस्तान के शहरों में इस समय मौसम बेहद गर्म और उमस भरा बना हुआ है। इन क्षेत्रों में लोगों को जल्द ही इस गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि कराची और आसपास के शहरों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। बारिश के साथ बादलों की गर्जना होने और तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना है।

इस समय कराची सहित दक्षिणी पाकिस्तान के जिन शहरों में बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं उनमें हैं हैदराबाद, उमरकोट, बादिन, मीरपुरखास, नवाबशाहा और आसपास के इलाक़े।

Click on the below map to check live lightning and thunderstorm status for Pakistan

पाकिस्तान के कराची सहित आसपास के भागों में पिछले दिनों भी कई बार रुक-रुक बारिश देखने होती रही है। स्काइमेट का आंकलन है कि भारत के गुजरात राज्य में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में बारिश देने के बाद बादल पाकिस्तान का भी रुख करेंगे जिससे आज यानि 1 सितंबर की रात से कराची और हैदराबाद सहित नज़दीकी इलाक़ों में मौसम करवट लेगा और बारिश का आगाज़ होगा।

स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश दो और तीन सितंबर को भी कुछ स्थानों पर हो सकती है। उसके बाद 4 सितंबर से हवाओं में नमी कम हो जाएगी जिससे बादल हट जाएंगे और बारिश में भी गिरावट आ जाएगी। उसके बाद फिर से दर्ज़-ए-हरारत में इजाफ़ा होगा।

फिलहाल कराची में दर्ज़-ए-हरारत 36.5 डिग्री, हैदराबाद में 35.5 डिग्री, मीर पुर खास में 36.5 डिग्री, बादिन में 35 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। सबसे ज़्यादा गर्मी नवाबशाह में पड़ रही है जहां दर्ज़-ए-हरारत 40 डिग्री तक पहुँच रहा है।

Image credit: Pakistan Weather

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try