Delhi Rains: दिल्ली में शाम को बारिश-गर्जना के आसार, वीकेंड पर मौसम रहेगा शांत, जानें पूरा मौसम अपडेट

By: skymet team | Edited By: skymet team
Jul 18, 2025, 1:00 PM
WhatsApp icon
thumbnail image

दिल्ली मौसम अपडेट

जैसा कि अनुमान था, दिल्ली और एनसीआर में बीती रात गरज-चमक और बारिश हुई। तेज बिजली की चमक और गड़गड़ाहट के बाद अचानक तेज बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला में 5 मिमी और पालम हवाई अड्डे पर सबसे ज्यादा 17 मिमी वर्षा दर्ज हुई। हालांकि, दिल्ली में बारिश का वितरण अब भी असमान बना हुआ है। 1 से 18 जुलाई के बीच सफदरजंग में कुल 120 मिमी बारिश हुई है, जबकि पूरे जुलाई का औसत सामान्य 195.8 मिमी है। वहीं, पालम में 226.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो औसत 188.7 मिमी से अधिक है। आज रात फिर से कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

मौसम प्रणाली की वर्तमान स्थिति

राजस्थान और पंजाब पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब पूरी तरह से पाकिस्तान के मध्य भागों में शिफ्ट हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मध्य हिस्सों में बना डिप्रेशन अब उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़कर मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग ग्वालियर के पास पहुंच गया है। यह मौसम प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी और मध्य प्रदेश व राजस्थान के सटे हुए हिस्सों को प्रभावित करेगी।

इस सिस्टम की चक्रवातीय हवाएं ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों तक फैली हुई हैं। राजस्थान और पाकिस्तान की दो सक्रिय प्रणालियों को जोड़ने वाला पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के दक्षिण में गुजर रहा है, लेकिन ज्यादा दूर नहीं है। यही स्थिति आज रात फिर से गरज-चमक के साथ बारिश को सक्रिय कर सकती है।

वीकेंड में ट्रफ की उत्तर दिशा में शिफ्टिंग

जैसे-जैसे डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उसकी ताकत कमजोर होगी, वैसे-वैसे ट्रफ दिल्ली के उत्तर की ओर खिसकने की प्रवृत्ति दिखाएगा। ट्रफ की इस गतिशीलता से हल्की और छिटपुट वर्षा की गतिविधियाँ होती रहती हैं। शनिवार शाम को हल्की व छिटपुट बारिश की संभावना है और रविवार को भी इसी तरह की कुछ थोड़ी अधिक गतिविधि हो सकती है। ट्रफ का उत्तर की ओर बढ़ेगा और इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों के ऊपर सक्रिय रहेगा। जिससे अगले सप्ताह तक रुक-रुक मानसूनी बारिश होगी।

धूप लौटेगी, पारा चढ़ेगा

आज दिन के पहले भाग में अच्छी धूप निकलने की संभावना है, जिससे एक सप्ताह बाद दिन का तापमान 35°C के पार जा सकता है। सप्ताहांत पर पारा 36°C तक पहुंच सकता है। हालांकि, अगले सप्ताह की शुरुआत से तापमान फिर से 35°C से नीचे आ सकता है।

author image

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्काइमेट की पूर्वानुमान टीम द्वारा किए गए मौसम और जलवायु विश्लेषण पर आधारित है। हम वैज्ञानिक रूप से सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदलती वायुमंडलीय स्थितियों के कारण मौसम में बदलाव संभव है। यह केवल सूचना के लिए है, इसे पूरी तरह निश्चित भविष्यवाणी न मानें।

Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है