राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश के आसार, जानें किन इलाकों में होगी जमकर बरसेंगे बादल

By: skymet team | Edited By: skymet team
Jul 16, 2025, 2:30 PM
WhatsApp icon
thumbnail image

पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के ऊपर बना मानसून डिप्रेशन अब कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र (Well-marked Low Pressure Area) के रूप में स्थित है। यह सिस्टम मध्य स्तरों तक फैले हुए स्पष्ट चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) द्वारा समर्थित है। यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और फिर उत्तर राजस्थान, पश्चिम पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के त्रिकोणीय क्षेत्र में स्थिर हो जाएगा। यह सिस्टम आज और कल (17 और 18 जुलाई) तक सक्रिय रहेगा और 18 जुलाई की शाम से धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का समर्थन, मानसून ट्रफ से जुड़ा सिस्टम

एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) ऊपरी वायुमंडल में बना है, जो हिमालयी क्षेत्रों से गुजर रहा है। यह विक्षोभ इस निम्न दबाव क्षेत्र को सक्रिय बनाए रखने में मदद कर रहा है। साथ ही, मानसून ट्रफ भी इसी सिस्टम से होकर गुजर रहा है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों उत्तर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इन मौसम गतिविधियों की चरम स्थिति कल (18 जुलाई) को होगी।

राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट

17 जुलाई को उत्तर राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसे सूरतगढ़, गंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ और पंजाब के फिरोज़पुर, तरनतारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। ये स्थान 'रेड अलर्ट' जोन माने जा सकते हैं।

कल बारिश और तेज होगी – हरियाणा और पंजाब के और जिले होंगे प्रभावित

18 जुलाई को बारिश की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ेंगे। उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा, हरियाणा और पंजाब के और भी कई जिले इस मौसम प्रणाली से प्रभावित होंगे। भारी बारिश की संभावित ज़ोन में हरियाणा के जींद, कैथल, हिसार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, अंबाला और पंजाब के लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, रोपड़, मोहाली और चंडीगढ़ शामिल हैं।

19 और 20 जुलाई को राहत की उम्मीद

जैसे-जैसे यह सिस्टम भरता (fill up) जाएगा और कमजोर होता जाएगा, वैसे ही 19 और 20 जुलाई को मौसम में सुधार की संभावना है। इन दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और मौसम अधिकतर साफ या आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा।

author image

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्काइमेट की पूर्वानुमान टीम द्वारा किए गए मौसम और जलवायु विश्लेषण पर आधारित है। हम वैज्ञानिक रूप से सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदलती वायुमंडलीय स्थितियों के कारण मौसम में बदलाव संभव है। यह केवल सूचना के लिए है, इसे पूरी तरह निश्चित भविष्यवाणी न मानें।

Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है