निम्न दबाव बना डिप्रेशन: यूपी, एमपी और राजस्थान में मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें पूरा मौसम अपडेट

By: skymet team | Edited By: skymet team
Jul 17, 2025, 1:30 PM
WhatsApp icon
thumbnail image

यूपी, एमपी और राजस्थान में मूसलधार बारिश, फोटो-The Hindu

बिहार और झारखंड के आसपास बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन (अवसाद) में तब्दील हो गया है। यह सिस्टम फिलहाल प्रयागराज के पास स्थित है और अगले 48 घंटों में यह दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसका आगे का हिस्सा पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेगा। इन तीनों राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होगी, लेकिन यह टुकड़ों में और अलग-अलग चरणों में होगी।

मानसूनी ट्रफ और पछुआ हवाएं सिस्टम को रही मजबूत

इस डिप्रेशन से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण ऊपरी वायुमंडलीय स्तर तक सक्रिय है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुक रहा है। साथ ही, मानसून ट्रफ इस प्रणाली की पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली हुई धुरी से होकर गुजर रही है। इसके अलावा, पूरब से आ रही तेज हवाएं काफी दूर तक उत्तर भारत और इंडो-गंगेटिक मैदानों में फैल रही हैं। ये सभी कारक मिलकर इस सिस्टम को मजबूती दे रहे हैं। आज और कल (18 और 19 जुलाई) खराब मौसम की स्थिति बनी रहेगी। कुछ क्षेत्रों में 19 जुलाई को थोड़ी राहत मिल सकती है, जबकि 20 जुलाई को मौसम में सुधार की उम्मीद है।

इन राज्यों के त्रिकोणीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के त्रिकोणीय मिलन बिंदु वाले क्षेत्र में इस डिप्रेशन का सबसे अधिक प्रभाव दिखेगा। यहां कुछ स्थानों पर बेहद भारी वर्षा हो सकती है। 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में बहुत भारी बारिश का खतरा रहेगा। वहीं, मध्य प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा इस मानसूनी कहर से काफी हद तक बच जाएगा।

19 जुलाई को राजस्थान में बढ़ेगा बारिश का दायरा

जैसे-जैसे यह मौसम प्रणाली पश्चिम की ओर बढ़ेगी, 19 जुलाई को पूर्वी राजस्थान तक इसकी बारिश फैलेगी। जिससे राजस्थान के धौलपुर, कोटा, बूंदी, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर और आसपाक के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है। वहीं, राजस्थान के उत्तर और पश्चिमी भागों में 19 जुलाई को हल्की वर्षा होगी।

22 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मौसम

20 जुलाई को पूरे क्षेत्र में मौसम के सामान्य होने की संभावना है। हालांकि, 22 जुलाई से एक नई बारिश की लहर फिर से सक्रिय हो सकती है, जिससे राजस्थान सहित कई इलाकों में दोबारा अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

author image

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्काइमेट की पूर्वानुमान टीम द्वारा किए गए मौसम और जलवायु विश्लेषण पर आधारित है। हम वैज्ञानिक रूप से सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदलती वायुमंडलीय स्थितियों के कारण मौसम में बदलाव संभव है। यह केवल सूचना के लिए है, इसे पूरी तरह निश्चित भविष्यवाणी न मानें।

Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है