अब नहीं सताएगी गर्मी कोलकाता में हुई प्री-मानसून बारिश, जानें कब तक नहीं चलेगी लू

May 13, 2025, 7:00 PM | Skymet Weather Team
thumbnail image

पिछले 24 घंटों के दौरान कोलकाता ( मौसम देखें ) और उसके उपनगरों में अच्छी प्री-मानसून बारिश दर्ज की गई। गंगीय पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज आँधी के साथ बारिश हुई। कोलकाता की दोनों वेधशालाओं अलीपुर और दमदम में तूफानी हालात रहे, जहां 60 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलीं। अलीपुर में 8 मिमी और दमदम में 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंधी के दौरान तापमान में 5°C से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं, बर्धमान में केवल कुछ घंटों में 57 मिमी भारी बारिश हुई। साथ ही आसनसोल, बांकुरा, कृष्णनगर, मिदनापुर, दीघा, सॉल्ट लेक, हुगली और हावड़ा में भी मध्यम बारिश दर्ज की गई।

गर्मी पर बारिश ने लगाया ब्रेक

दमदम वेधशाला ने रविवार और सोमवार को 40°C से अधिक तापमान दर्ज किया था। हालांकि अलीपुर वेधशाला अब तक इस आंकड़े को पार नहीं कर सकी है। रविवार को अधिकतम तापमान 39.4°C रहा, जो सोमवार को घटकर 38.6°C हो गया। इस सीजन में अब तक कोलकाता में हीटवेव नहीं पड़ी है और इस सप्ताह भी इसके आसार नहीं हैं क्योंकि प्री-मानसून बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा।

कई मौसमी सिस्टम से मिल रही नमी

फिलहाल बिहार के तराई क्षेत्रों में निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। साथ ही एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम और उसके आसपास बना है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां तेज़ हो रही हैं। बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक छोटा सिस्टम विकसित हो सकता है, जिससे दक्षिणी दिशा से नमी से भरी हवाएं गंगा पश्चिम बंगाल की ओर आ सकती हैं। इन सभी कारणों से 16 से 20 मई के बीच कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं। 18, 19 और 20 मई को बारिश की तीव्रता और विस्तार सबसे अधिक हो सकता है।

गर्म हवा और नमी से बढ़ेगी चिपचिपाहट, लेकिन लू से राहत

दक्षिण से आ रही गर्म और नम हवाएं शहर और आसपास के क्षेत्रों में उमस बढ़ा सकती हैं। इससे लोगों को चिपचिपाहट और असहजता महसूस हो सकती है। हालांकि, ये हवाएं तापमान को नियंत्रित रखेंगी और इसे 40°C से नीचे बनाए रखेंगी। इस कारण पूरे सप्ताह हीटवेव की कोई संभावना नहीं है।

Similar Articles