[Hindi] दिल्ली में फिर से आने वाली है वर्षा, तीसरे हफ्ते में संभावित यह बारिश पिछले दो स्पैल से ज़्यादा तेज़ हो सकती है

March 15, 2021 1:48 PM|
Delhi Rains

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 से 19 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे पहले दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में 9 मार्च को लंबे समय से जारी शुष्क मौसम में ब्रेक लगी थी और कई जगहों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई थी। उसके बाद 11 और 12 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हुई तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों पर लाइन लगाकर आने वाले हैं जिससे पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी मौसम सक्रिय रहेगा। इस महीने में पिछले दो स्पेल से अधिक प्रभावी स्पेल 21 और 23 मार्च के बीच दिखाई दे सकता है। इसके अलावा इस महीने की दूसरी ओलावृष्टि भी इसी दौरान हो सकती है। आशंका है कि 22 और 23 मार्च को बारिश के साथ कुछ हिस्सों पर ओले भी गिरेंगे।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और मैदानी भागों में राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम के कारण 18 और 19 मार्च को को बादलों की गर्जना हो सकती है। इसके दो दिन बाद आने वाले सिस्टम ज़्यादा प्रभावी होंगे जिससे 21 से 23 मार्च के बीच व्यापक गतिविधियां हो सकती हैं।

इससे पहले राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। हालांकि अगले सप्ताह संभावित बारिश और गर्जना के साथ कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि से फिर से तापमान में अच्छी गिरावट होगी जिससे बढ़ती गर्मी पर लगाम लगती रहेगी।

Image credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

author image