Skymet weather

[Hindi] श्रीनगर, सोनमर्ग, कुल्लू, मनाली, गुलमर्ग में मौसम हुआ साफ, पर्यटकों को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय

February 1, 2020 2:57 PM |

hills

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पूर्वी जम्मू व कश्मीर से दूर जा रहा है। जिसके कारण पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखी गई। जबकि मनाली में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई, काजी गुंड में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई।

आज हम उम्मीद करते हैं कि लद्दाख क्षेत्र के एक-दो स्थानो में छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। इसके अलावा, उत्तराखंड के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, इन क्षेत्रों में हो रही यह गतिविधियां कल तक धीरे-धीरे कम हो सकती है।

स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर में बारिश कम हो जाएगी। जबकि जम्मू व कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में दिन ढलते ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

मौसम अगले 48 घंटों तक मुख्य रूप से साफ रहेगा। गुलमर्ग, सोनमर्ग, शिमला, कुल्लू और मनाली जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में धूप छाई रहने के अनुमान के बीच पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।

हालांकि, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी के आसपास क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

English Version: Best time for tourists to flock to Srinagar, Sonmarg, Kullu, Manali, Gulmarg as weather clears up

यह मौसम प्रणाली जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर फिर से बारिश और बर्फबारी लाएगी। जिससे तापमान एक बार फिर से गिरेंगे।

Image credit:  Thrillophili

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try