Skymet weather

[Hindi] अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, इंदौर, उज्जैन, भोपाल में मॉनसून सुस्त; शुष्क रहेगा मौसम

September 23, 2017 7:55 PM |

Weather-in-Gujaratबीते कुछ दिनों की अच्छी बारिश के बाद मध्य प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर मौसम शुष्क हो गया है। इस समय मध्य भारत के भागों पर कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है जिसके चलते दोनों राज्यों में मौसमी हलचल शांत हो गई है और अगले 2-3 दिनों तक मौसम में किसी बदलाव के संकेत फिलहाल नहीं हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश और गुजरात पर शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। दरअसल गुजरात के पूर्वी हिस्सों और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो गया है जो अब आर्द्र हवाओं को इन भागों में आने से रोकेगा।

इस बदलाव के चलते मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में रीवा, सतना, सागर से लेकर जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम सहित लगभग सभी स्थानों पर आसमान मुख्यतः साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि राज्य में कहीं-कहीं आंशिक तौर पर बादल विकसित हो सकते हैं। मध्य भारत में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

Madhya pradesh and Gujarat Lightning

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच इंदौर में कल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले दिनों से मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को आशंका थी कि मैच बारिश धुल सकता है। लेकिन अब सभी मौसमी सिस्टम निष्प्रभावी हो गए हैं। साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी गुजरात पर विकसित हुए एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से इंदौर में बारिश की आशंका समाप्त हो गई है।

[yuzo_related]

दूसरी ओर गुजरात में लंबे समय से मौसम शुष्क है। एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के विकसित होने के बाद राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, बड़ौदा, जामनगर सहित लगभग सभी भागों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। मध्य प्रदेश और गुजरात में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Image credit: Akshardham.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try