Skymet weather

[Hindi] आईपीएल 2018: पुणे में भिड़ेंगे दिल्ली और चेन्नई; बारिश के नहीं हैं आसार

April 30, 2018 1:43 PM |

Delhi Daredevils vs Chennai Super Kings 2018-

आईपीएल के 11 वें सीज़न में आज की टक्कर रोमांचक हो सकती है क्योंकि एक ओर लगभग नंबर एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी तो दूसरी ओर अंक तालिका में सबसे नीचे से ऊपर आने की छटपटाहट वाली देल्ही डेयरडेविल्स के खिलाड़ी अपना दम दिखाना चाहेंगे। आईपीएल 2018 में दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं लेकिन 5 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं धोनी की अगुवाई वाली अनुभवी और सशक्त टीम चेन्नई ने 7 मैचों में से 5 में जीत अपने नाम की है।

इससे पहले कल खेले गए मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चॅलेंजर्स बंगलोर को 6 विकेट से मात दी और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुँच गई। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की मेहनत काम नहीं आई। दूसरे मैच में सन राइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। पॉइंट टेबल में हैदराबाद 8 मैच में से 6 मैच जीतकर सर्वोच्च बनी हुई है।

Image Credit: DNA India
Image Credit: DNA India

आज यानि 30 अप्रैल के मैच की मेजबानी मैच करेगा। इससे पहले यह मैच चेन्नई में खेला जाना था लेकिन कावेरी जल विवाद को लेकर संभावित प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनज़र चेन्नई के सारे मैच पुणे स्थानांतरित कर दिए गए हैं। इसलिए दिल्ली और चेन्नई की टीमें आज पुणे में भिड़ेंगी।

मौसम की बात करें तो पुणे में मौसम लंबे समय से साफ और शुष्क है। आज भी इसमें बदलाव की संभावना नहीं है। पुणे में बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। आज मैच के समय तापमान 29-26 डिग्री के बीच रहेगा। आसमान साफ और मौसम शुष्क होगा। उमस भी कम रहेगी क्योंकि अधिकतम आरएच 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहने के आसार हैं।

[yuzo_related]

हवा भी गेंदबाजों को ज़्यादा परेशान नहीं करेगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के अनुसार 10-15 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से पश्चिमी हवाएँ चलेंगी। यानि पुणे का मौसम, खेल-खिलाड़ियों और दर्शकों के अनुकूल रहेगा। चेन्नई का पलड़ा भारी नहीं दिल्ली के मुक़ाबले बहुत भारी है। जबकि दिल्ली का आईपीएल के 11वें सीज़न में भी प्रदर्शन खराब रहा है। हालांकि 27 अप्रैल को अपने पिछले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को हराया था जिससे उसका मनोबल कुछ बेहतर हुआ है।

Image credit:  The Financial Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try