Skymet weather

[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी रहेगी मॉनसूनी वर्षा, बाढ़ की स्थितियां संभव

July 30, 2019 1:32 PM |

Rain in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में जोरदार मॉनसून की स्थितियां देखने को मिली हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान जगदलपुर शहर में लगातार दूसरे दिन भी भारी मॉनसूनी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी शहरों, जिनमें खासकर सीहोर, गुना और भोपाल में भी भारी बारिश देखने को मिली।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे ओडिशा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा मॉनसून की ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों से होते हुए गुजर रही है। इन मौसमी सिस्टमों के कारण, दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 24 से 48 घंटों तक भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान सीहोर, गुना, भोपाल और जगदलपुर में बारिश की हलचल देखने को मिल सकती है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी जिलों में भी अच्छी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक बारिश की इन रफ्तार में वृद्धि के साथ अधिकांश भागों में अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read In English: Another day of heavy Monsoon rains in Jagdalpur, Sehore, Guna and Bhopal

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की यह गतिविधियां 2 अगस्त तक जारी रह सकती हैं। वहीं, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान होने वाली बारिश की इन हलचलों से मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों के बारिश के आंकड़ों में वृद्धि होने की उम्मीद है । जबकि इसके कारण छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों में बाढ़ जैसी स्थितियां बनने की भी संभावना है।

Image Credit: NBT

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try