[Hindi] दिल्ली में पहुंच चुका है मॉनसून, 9-10 जुलाई को बारिश की उम्मीद, भींगने के लिए तरस रहे दिल्ली वासी

July 9, 2019 11:17 AM|

rain in Delhi

दिल्ली में 5 जुलाई को लगभग छः दिन की देरी से मॉनसून का आगमन हो चूका है। लेकिन, इसके बावजूद दिल्ली वासी कामॉनसून के आगमनको लेकर सवालों का सिलसिला जारी है। मॉनसून के आने के साथ यानि 5 जुलाई को दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की बौछारें देखी गयी और फिर उसके बाद से अब तक मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है।

इस समय, पंजाब से दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इस मौसम प्रणाली के कारण, दिल्ली और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर आज और कल यानि 9-10 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। जिसके बाद यह ट्रफ रेखा हिमालय के निचली हिस्सों की तरफ शिफ्ट हो जायेगा। ट्रफ रेखा के शिफ्ट होने के कारणउत्तर प्रदेशके उत्तर-पश्चिमी भागों सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश के आसार हैं।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

दिल्ली में अगले 24-48 घंटों में मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा और हवा की दिशा बदलकर पश्चिमी/दक्षिण-पश्चिमी दिशा में बहने लगेगा। हवा की बदलती दिशा से दिल्ली में चल रहे उमस के स्तर में कमी देखी जायेगी। साथ ही, तापमान के भी 40 डिग्री के करीब पहुंचने की आशंका है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में 10 जुलाई के बाद से अगले चार - पांच दिनों तक कोई महत्वपूर्ण बारिश की गतिविधियां नहीं देखी जाएंगी। हालांकि, कुछ स्थानीय जगहों पर मौसम की स्थिति बदलेगी, जिससे हल्की बारिश देखी सकती है। दिल्ली और एनसीआर में 17 जुलाई के आसपास गरज के साथ बारिश की उम्मीद है। यह तब होगा जब ट्रफ तलहटी से आगे खिसककर दक्षिणी दिशा की और आगे बढ़ेगा। इस दौरान, मौसम आरामदायक हो सकता है और तापमान को नीचे लाने में एक बार फिर मदद मिल सकती है।

दिल्लीवासी कम से कम जुलाई के तीसरे सप्ताह तक मूसलाधार बारिश नहीं देख पाएंगे।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

author image