Skymet weather

[Hindi] शिमला, मसूरी और देहरादून में अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, भूस्खलन की संभावना

July 13, 2019 3:24 PM |

rain In Uttrakhand

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब से हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मॉनसून सक्रिय बना रहा।

इस दौरान, बिलासपुर में 70 मिमी, ऊना में 47 मिमी और शिमला में 24 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल सहित दक्षिणी इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां के पंतनगर में 18 मिमी और देहरादून में 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 24 घंटों के दौरान भी इन पहाड़ी राज्यों में यह सिस्टम प्रभावी रहेगा। इससे दक्षिणी हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी भागों में हल्की तथा कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, शिमला, नाहन और सोलन जबकि उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, मसूरी ऋषिकेश और पंतनगर में अगले 2 से 3 दिनों तक मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। वहीं लगातार होने वाली बारिश के कारण कहीं-कहीं भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।

Also Read In English: Another two to three rainy days for Shimla, Mussoorie, Nainital and Dehradun, landslide likely

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की यह गतिविधियां अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। इससे कल यानि 12 जुलाई तक चल रही बारिश की कमी में कुछ सुधार देखने को मिल सकती है। स्काइमेट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बारिश में 40 प्रतिशत और उत्तराखंड में 41 प्रतिशत की कमी बनी हुई थी। जो कि इन हलचलों के बाद कुछ हद तक सुधरने की उम्मीद है।

Image Credit: India Today

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try