Skymet weather

[Hindi] भारत में जून की शुरुआत बारिश और सुहाने मौसम के साथ

June 2, 2015 6:35 PM |

Rain_The Hindu 02देश में लंबे समय से भीषण गर्मी और शुष्क मौसम का दौर जारी था, जिससे लंबे समय के इंतज़ार के बाद आई बारिश ने राहत दिलाई है। इसके अलावा अगर दिल्ली, बेंगलुरु या निजामाबाद के लोग गर्म और शुष्क मौसम की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अगले दो दिनों तक यानि बुधवार तक हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मई माह के आखिरी कुछ घंटों में हल्की बारिश देखी गई जबकि यह पूरा महीना गर्म तथा शुष्क बना रहा और देश में गर्मी के नज़रिये से यह जानलेवा साबित हुआ। देश के अधिकांश हिस्सों में 45 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म दिन लोगों ने महसूस किए। पिछले 10 वर्षों में इस साल मई का महीना दिल्ली में सबसे गर्म रहा। हालांकि जून की शुरुआत में हुई बारिश ने गर्मी के एहसास को कम किया, कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक नीचे आ गया।
जून में पर्याप्त बारिश
जून के पहले दिन देश में सामान्य से 89% अधिक बारिश दर्ज की गई जिसमें सबसे अधिक योगदान पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी राज्यों का रहा। भारत में 1 जून को औसतन 2.7 मिली वर्षा होती है जबकि दोगुनी 5.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलग अलग जगहों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह अच्छी बारिश देखने को मिली है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश
पूर्वोत्तर राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश पिछले कुछ दिनों से पूरे शबाब पर है। इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक 117% बारिश हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम जैसे कई राज्यों में 1 जून को 100% से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। उदाहरण के लिए चेरापूंजी में 1 जून को 541.7 मिमी और 2 जून को 181 मिमी बारिश हुई। चेरापूंजी देश का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है।
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा
दक्षिण भारत में जून के पहले ही दिन औसत से 143% अधिक यानि दोगुने से भी अधिक बारिश दर्ज की गई है। लू की चपेट वाले इलाके: तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों में एक दिन में 300% वर्षा रेकॉर्ड की गई है। इन बारिश ने ही भीषण गर्मी से निजात दिलाई है।
बीते 24 घंटों में वर्षा
जून के दूसरे दिन भी भारत के कई भागों में हल्के से मध्यम बारिश जारी रही। बीते 24 घंटों के दौरान देश के प्रमुख शहरों में दर्ज किए गए बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:
june-rainfall

Image credit : The Hindu
 
 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try