Skymet weather

[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, सितंबर के पहले सप्ताह में हर दिन हो सकती है बारिश

September 1, 2019 9:07 AM |

Delhi-NCR Monsoon rains

दिल्ली एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद मॉनसून सक्रिय हुआ है और बारिश की गतिविधियां शुरू हुई हैं। जैसी उम्मीद थी कि मौसम 30 या 31 अगस्त से करवट लेगा, मौसम बदला भी था और 31 अगस्त को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई थी। लेकिन इससे हवा में नमी बहुत बढ़ गई थी और दिल्ली तथा एनसीआर के शहरों में गर्मी एवं उमस के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा था।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सितंबर का पहला सप्ताह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान रुक-रुक कर मॉनसूनी बौछारें गिरती रहेंगी जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

Read this article in English: MONSOON RAINS REVISIT DELHI AND NCR AREA, MODERATE SHOWERS WITH FEW INTENSE SPELLS LIKELY TODAY

1 सितंबर से बारिश की तीव्रता और बारिश का दायरा दोनों बढ़ेंगे। 1 सितंबर की भोर में भी बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद है कि इसी तरह ज्यादातर इलाकों में वर्षा की गतिविधियां आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेंगी। बारिश अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम होगी। एक-दो जगहों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं।

ऐसी बारिश अगले 2 दिनों तक जारी रहेगी उसके बाद 5 और 6 को फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है। उस दौरान भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज वर्षा होगी। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून रेखा इस समय दिल्ली के दक्षिण में है और धीरे-धीरे दिल्ली के उत्तर में आ जाएगी इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून सक्रिय रहेगा रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

मौसम में बदलाव से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे बना रहेगा जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। तो कह सकते हैं कि अगस्त के आखिर में जिस तरह मौसम ने सताया था उससे उलट सितंबर की शुरुआत में मौसम का खुशनुमा रूप देखने को मिलेगा।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try