Skymet weather

[Hindi] निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन बना; मध्य भारत के राज्यों में तेज़ बारिश

August 8, 2018 11:52 AM |

Bhopal-rains_DNA India

बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार की शाम को और प्रभावी होते हुए डिप्रेशन बन गया। यह सिस्टम पश्चिमी उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। लेकिन ज़मीनी हिस्सों पर पहुँचने के बाद जल्द ही यह कमज़ोर होकर फिर से निम्न दबाव बन जाएगा क्योंकि इसे खाड़ी से एनर्जी मिलना कम हो जाएगी।

इस सिस्टम के कारण पिछले दो दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड और ओड़ीशा में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सोमवार की सुबह 8:30 बजे से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के बीच पूरी में 397 मिलीमीटर की भीषण बारिश दर्ज की गई। भुवनेश्वर में 173 और परदीप में 128 मिलीमीटर बारिश हुई। बांकुरा में भी 54 मिलीमीटर वर्षा हुई।

इस सिस्टम के पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने के कारण मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भी बारिश बढ़ जाएगी। फिलहाल अगले 24 घंटों तक ओड़ीशा में भी बारिश जारी रहेगी जबकि पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश कम हो जाएगी। बुधवार से छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी तेलंगाना और उत्तरी आंध्र प्रदेश में बारिश तेज़ हो जाएगी और उसके बाद अगले 48 घंटों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून सिस्टम पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए कमज़ोर होता जाएगा और अगले 48 घंटों के बाद यह निष्प्रभावी हो जाएगा जिससे मध्य भारत के राज्यों में भी बारिश कम हो जाएगी। हालांकि हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। बारिश के इस दौर से मध्य भारत के राज्यों में मॉनसून वर्षा के आंकड़ों में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा।

मॉनसून सिस्टम जब ज़मीनी भागों पर पहुंचेगा तक इसकी क्षमता बहुत अधिक नहीं जिससे आगे गुजरात या राजस्थान की ओर नहीं जाएगा और इन राज्यों में बारिश की उम्मीद कम रहेगी। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मॉनसून वर्षा देखने को मिल सकती है।

Image credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

Odisha Rains, Jharkhand Rains, Monsoon In Odisha, Monsoon In Madhya Pradesh, Monsoon In Chhattisgarh, Rain In MP, Rain In UP, Rain In Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Rains, Weather Systems in India, Monsoon systems in India, Low pressure system, Monsoon news, Weather news in Hindi, Skymet Weather, Weather news in India, Rain in Jabalpur, Rain in Raipur, Rain in Bhuvneshwar, Rain in Rewa, Rain in Satna, Rain in Panna, Monsoon systems

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try