Skymet weather

[Hindi] महाराष्ट्र में दो मौसम प्रणाली के संयुक्त प्रभाव के कारण 17 अक्टूबर के आसपास अच्छी बारिश, तब तक जारी रहेगी हल्की बारिश

October 14, 2019 4:33 PM |

Rain In Maharashtra

महाराष्ट्र में मौसमी गतिविधियां अब कमजोर हो गई है। जिस मौसम प्रणाली के कारण कारण राज्य में अब तक बारिश की गतिविधियां जारी थी वह अब आगे बढ़ गई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र तथा कोंकण व गोवा में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश का अनुमान है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र में अगले 72 घंटों तक बारिश की तीव्रता हल्की रहेगी। हालांकि, 17 अक्टूबर के आसपास बारिश एक बार फिर वापसी कर सकती है। उस दौरान, दो मौसमी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव के कारण बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।

इस समय, मध्य प्रदेश से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। साथ ही, महाराष्ट्र के भागों पर 500 एचपीए के करीब एक कन्फ़्लुएन्स जोन भी विकसित हो सकता है।

दोनों प्रणालियाँ मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, और विदर्भ के लिए मध्यम स्तर की वर्षा में मिलकर काम करेंगी। दक्षिण कोंकण और गोवा में भी इस दौरान कुछ अच्छी बारिश हो सकती है।

मुंबई में 19 से 20 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। जबकि पुणे में 18 से 20 अक्टूबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Also, Read In English: Combination of two systems to revive rain in Maharashtra around Oct 17, light rain to continue until then

मध्य महाराष्ट्र में अक्टूबर की शुरुआत के बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है, जो कि 31% (1 अक्टूबर से 13 तक) अधिक है। मराठवाड़ा और कोंकण व गोवा के विभाजन भी सामान्य श्रेणी में केवल 4% (+/- 19 सामान्य माना जाता है) की कमी के साथ खड़े होने में कामयाब रहे हैं। विदर्भ एकमात्र अपवाद है जहां मानसून के मौसम के शुरू होने के बाद से वर्षा की कमी 77% के बड़े अंतर से होती है।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try