दार्जिलिंग में रुक-रुक कर बरसेगी बारिश, बादल फटने का खतरा नहीं
Oct 6, 2025, 4:00 PM | Skymet Weather Team
WhatsApp icon
thumbnail image

दार्जिलिंग में लगातार हो रही बारिश, फोटो: India today

पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद अब दार्जिलिंग का मौसम सुधरने लगा है। आने वाले 3 से 4 दिनों तक सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, जिसमें दार्जिलिंग भी शामिल है, में हल्की से मध्यम बौछारें रुक-रुक कर जारी रह सकती हैं।

भूस्खलन का खतरा अब लगभग खत्म

पहले हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मिट्टी खिसकने की आशंका बनी हुई थी, लेकिन अब तेज बारिश की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। यह स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जो बीते दिनों लगातार सतर्कता पर थे।

दिन और रात का तापमान रहेगा सुहावना

दार्जिलिंग में आने वाले दिनों में दिन का तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस तरह का तापमान न तो बहुत ठंडा है, न ही बहुत गर्म यानी आरामदायक मौसम बना रहेगा।

अब नहीं कोई गंभीर मौसम चेतावनी

दार्जिलिंग के लिए आने वाले दिनों में किसी गंभीर मौसम चेतावनी की संभावना नहीं है। भारी बारिश का दौर अब पीछे छूट चुका है, जिससे राहत और बचाव कार्य बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रह सकेंगे। मौसम में सुधार से पर्यटन और स्थानीय जीवन भी धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद है।