दिल्ली में हुई मानसून की पहली जोरदार बारिश, अब मौसम रहेगा मेहरबान, जानें कब और कहां होगी बारिश

By: skymet team | Edited By: skymet team
Jul 10, 2025, 12:30 PM
WhatsApp icon
thumbnail image

दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश

राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल 9 जुलाई को तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हुई। हालांकि बारिश का वितरण सभी जगह समान नहीं रहा, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में कम से कम मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। नजफगढ़ में सबसे अधिक 105.5 मिमी बारिश हुई, जबकि पूसा में 82 मिमी, आयानगर में 73 मिमी, और रिज इलाके में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम हवाई अड्डा वेधशाला ने इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक 60 मिमी दैनिक वर्षा (सुबह 8:30 बजे तक) रिकॉर्ड किया। आज सुबह 9 बजे से 10:30 बजे के बीच एक और तेज वर्षा की बौछार हुई। कल खराब मौसम की वजह से 6 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया और कई फ्लाइट्स में देरी हुई।

सफदरजंग में हल्की बारिश, अब तक कम वर्षा

दिल्ली का बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला मानसून की तेज बारिश से अब तक कुछ हद तक बचा रहा और आज सुबह तक मात्र 21 मिमी बारिश दर्ज हुई है। हालांकि बारिश अब भी जारी है, जुलाई में अब तक कुल 40 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य मासिक औसत 195.8 मिमी होता है।अगले एक सप्ताह तक और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

हरियाणा-पंजाब से बंगाल तक बना है मौसम तंत्र

वर्तमान में हरियाणा क्षेत्र पर निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है। इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पाकिस्तान और पंजाब की सीमा के आसपास बना हुआ है। इन दोनों के बीच एक ट्रफ (द्रोणिका रेखा) बनी हुई है जो पश्चिम बंगाल और झारखंड तक फैली हुई है। यह ट्रफ दिल्ली के बहुत नज़दीक से गुजर रही है और अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। इस ट्रफ की हलचल के कारण दिनभर में रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश होती रहेगी।

रात को मौसम और बिगड़ने के आसार

आज देर शाम या रात के समय मौसम फिर से खराब हो सकता है, जो कल 11 जुलाई की सुबह तक जारी रहने की संभावना है। बीच-बीच में ब्रेक के साथ दिन में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि रात में कुछ इलाकों में तेज बारिश और तूफानी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

आने वाले वीकेंड और अगले सप्ताह का अनुमान

आने वाले सप्ताहांत में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें, मानसून की बारिश का यह सिलसिला अगले सप्ताह(14 से 20 जुलाई) तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। ज्यादातर तेज बारिश की गतिविधियां रात के समय होने की संभावना है।

author image

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्काइमेट की पूर्वानुमान टीम द्वारा किए गए मौसम और जलवायु विश्लेषण पर आधारित है। हम वैज्ञानिक रूप से सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदलती वायुमंडलीय स्थितियों के कारण मौसम में बदलाव संभव है। यह केवल सूचना के लिए है, इसे पूरी तरह निश्चित भविष्यवाणी न मानें।

Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है