धूल की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण चरम पर
May 15, 2025, 2:00 PM | Skymet Weather Teamआज दिल्ली और NCR के अधिकांश हिस्सों में घनी धूल की परत छाई रही, जिससे दृश्यता में भारी कमी आई है। साथ ही इससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडराने लगा है। यह धूलभरी परत राजस्थान के कई इलाकों में उठे धूल भरे तूफानों और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण फैली है, जो पूरे क्षेत्र में तेजी से बह रही हैं।

धूल की परत से ढका अक्षरधाम मंदिर, फोटो: PTI
राजस्थान से उठी हवाएं बनीं वजह
ये तेज हवाएं राजस्थान के शुष्क थार मरुस्थल से निकलकर उत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं और अपने साथ बड़ी मात्रा में धूल के कण ला रही हैं। यही कारण है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वातावरण धूल से भर गया है। अगले 2 से 3 दिनों तक ये हालात बने रह सकते हैं, जिससे फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर में बारिश का कहर, असम-मेघालय सबसे ज्यादा प्रभावित, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
गंभीर हुआ वायु गुणवत्ता स्तर (AQI)
धूलभरे माहौल के कारण दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है। ऐसे मौसम में खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से अस्वस्थ लोगों के लिए सांस से जुड़ी समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
हल्की बारिश बन सकती है राहत की उम्मीद
हालांकि राहत की थोड़ी उम्मीद भी है। आज, 15 मई और कल, 16 मई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यदि बारिश तेज़ और व्यापक होती है, तो यह धूल के कणों को नीचे बैठाने में मदद कर सकती है और हवा को साफ कर सकती है। लेकिन अगर बारिश बहुत हल्की या बिखरी हुई रही, तो इसका असर सीमित ही रहेगा।
सावधानी बरतना जरूरी
इन हालातों को देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे घर से बाहर निकलने से बचें, ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनें और स्थानीय मौसम व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट्स से अपडेट रहें। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।