दिल्ली में तपिश बढ़ी, मई का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज, अभी और चढ़ेगा पारा

May 15, 2025, 2:30 PM | Skymet Weather Team
thumbnail image

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद कल बारिश नहीं हुई। जैसा अनुमान था कल 14 मई को दिन का तापमान और बढ़ गया। सफदरजंग वेधशाला पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन यानि 13 मई से 0.2 डिग्री अधिक है। यह मई महीने का अब तक सबसे अधिक तापमान भी है। आज 15 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार कर सकता है।

उत्तर पंजाब और उत्तराखंड-यूपी सीमा पर कमजोर सिस्टम सक्रिय

उत्तर पंजाब और पाकिस्तान सीमा के आसपास निचले स्तरों पर एक कमजोर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तराई में बना दूसरा परिसंचरण अब कमजोर होकर ट्रफ में तब्दील हो गया है। ये दोनों सिस्टम एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ के जरिए जुड़े हुए हैं, जो दिल्ली के उत्तर से होकर गुजर रहा है। यह स्थिति अभी भी धूलभरी आँधी और तेज हवाओं की हल्की संभावना बनाए हुए है।

तापमान बढ़ने के तीन मुख्य कारण

तापमान में बढ़ोतरी के पीछे तीन मुख्य कारण हैं, पहला है निर्मल आकाश, जिसमें बादल न होने की वजह से सूर्य की किरणें सीधी और तीव्रता से जमीन पर पड़ रही हैं। दूसरा कारण है शुष्क पश्चिमी हवाएं, सतह और निचले स्तरों पर पश्चिम से आने वाली सूखी हवाएं गर्मी को दिल्ली तक ला रही हैं। वहीं, तीसरा कारण है धूल की परत, वातावरण की निचली परतों में धूल मौजूद है, जो धरती से निकलने वाली ऊष्मा को बाहर जाने से रोकती है। इससे तापमान और अधिक बढ़ जाता है। इन सभी कारकों ने मिलकर हीट स्ट्रेस यानी गर्मी की तीव्रता को बढ़ा दिया है। जिस कारण आज का पारा 41-42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

कल गरज-चमक और धूलभरी आँधी की हल्की संभावना

कल यानी 16 मई को देर दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की धूलभरी आँधी आ सकती है। हालांकि, इस सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को ऐसी गतिविधियों की संभावना थोड़ी कम हो जाएगी। लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में फिर से मौसम सक्रिय हो सकता है और गतिविधियां( तेज हवाएं, धूल भरी आँधी, बारिश, गर्जना, बिजली आदि) दोबारा बढ़ सकती हैं।

Similar Articles