Skymet weather

[Hindi] बारिश से बेहाल उत्तर प्रदेश के कई ज़िले; बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर, बहराइच और गोरखपुर में और वर्षा के आसार

January 18, 2020 11:01 AM |

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है। यूं तो बादल राज्य के लगभग सभी हिस्सों पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन अच्छी बारिश कुछ हिस्सों में ही हुई है। बीते दो-तीन दिनों में राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िले ऐसे रहे जहां भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

English Version: Rains ahead for Najibadad, Moradabad, Bareilly, Bahraich, Lakhimpur and Gorakhpur

पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर और बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई। गोरखपुर में 3 मिमी बारिश हुई। जबकि बरेली और वाराणसी में 1-1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। तराई क्षेत्रों में इससे पहले तेज़ वर्षा हुई है। हालांकि इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा, औराई और झांसी सहित अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहा।

तराई क्षेत्रों पर अब बारिश का ज़ोर

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों के दौरान नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर समेत आसपास के भागों में गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में मौसम शुष्क होगा।

कल यानि 19 जनवरी की शाम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क हो जाएगा क्योंकि बारिश देने वाले मौसमी सिस्टम निष्प्रभावी हो जाएंगे।

सुबह की सर्दी के साथ कोहरे की होगी वापसी

राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान कई दिनों से सामान्य से नीचे चल रहा था। अब आसमान साफ होने और मौसम शुष्क होने के बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएँ चलेंगी जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। राज्य के कई जिलों में घने कोहरे की भी हो सकती है वापसी।

Image credit: India TV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try