उत्तर भारत के मैदानी इलाके पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से मानसून की वापसी तय समय से थोड़ी पहले हो गई थी। लेकिन इसके बाद इन इलाकों में जो भारी बारिश हुई है, उसे “असामान्य” या “बेमौसम” गतिविधि कहा जा सकता है। आमतौर पर मानसून के लौटने के बाद भी हल्की बारिश होती है, लेकिन अक्टूबर की शुरुआत में इस तरह की तेज और भारी बारिश बहुत कम देखने को मिलती है।
बेमौसम बारिश सर्दी की शुरुआत का संकेत
पठानकोट-अमृतसर में करीब 20 मिमी, चंडीगढ़-अंबाला में 30-40 मिमी और जयपुर-अलवर-सीकर में 40-55 मिमी तक बारिश हुई है। जो मानसून के बाद के दौर के लिए काफी ज्यादा मानी जाती है। इसके साथ ही पहाड़ों के निचले और मध्य इलाकों में बारिश हुई है, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली। आमतौर पर इस समय हल्की बर्फबारी सामान्य होती है, लेकिन इस बार लगातार और मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की परत बनना असामान्य है। अभी हो रही बारिश (स्पेल/spell) अब उत्तर भारत में सर्दी की जल्दी शुरुआत का संकेत दे रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का असर
यह बारिश और बर्फबारी का दौर दो सिस्टम्स के मेल से शुरू हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र (Cyclonic Circulation) मैदानी इलाकों पर बना हुआ था और दूसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पहाड़ों के ऊपर सक्रिय था। फिलहाल, चक्रवाती प्रणाली पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के ऊपर चली गई है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के पास है। सीमावर्ती इलाकों जैसे पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी हरियाणा में मौसम गतिविधि लगभग खत्म हो चुकी है। हालांकि, आज पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। इसका थोड़ा असर दिल्ली-एनसीआर तक भी पहुंच सकता है, लेकिन बहुत हल्का रहेगा।
अब खुले आसमान और धूप की वापसी
कल 8 अक्टूबर से मैदानी इलाकों में मौसम साफ होने की संभावना है। धूप निकलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, पहाड़ों में कल तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। फिलहाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के मैदानी इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 8°C से 10°C नीचे चला गया है, जो तापमान में एक रिकॉर्ड गिरावट मानी जा रही है।
सर्दी की आहट, तापमान में गिरावट
पठानकोट, जालंधर, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, रोहतक, नारनौल, अजमेर, जयपुर और दिल्ली सभी जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से लगभग 8°C कम दर्ज हुआ है। वहीं अमृतसर में तापमान 11°C नीचे चला गया, जो इस समय के लिए बेहद असामान्य है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी आज और कल भी बनी रहेगी। इसके बाद 9 अक्टूबर से पूरे उत्तर भारत में साफ मौसम की शुरुआत होगी, जो एक हफ्ते या उससे अधिक समय तक जारी रह सकता है। मौसम के साफ होते ही रात के तापमान में तेजी से गिरावट आने की उम्मीद है यानी सर्दी अब जल्दी दस्तक देने वाली है।







